G20 बैठक के दौरान दुनिया की सबसे सुरक्षित कार में सवार होंगे Joe Biden, बम-गोले ही नहीं उल्कापिंड का भी नहीं होता असर

Prince Kumar
Sep 06, 2023

Delegates Of G20

इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश और दुनिया से तमाम राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं. उनके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं.

Joe Biden In Delhi

इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए जो भी राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं, उनमें से अमेरिकी राष्ट्रपति का सबसे बड़ा लाव-लशकर होने वाला है.

50 Cars in Joe Biden Comrade

जो बाइडन के काफिले में 50 गाड़ियां होने वाली हैं. ये सारी गाड़ियां अमेरिका से आने वाली है.

Joe Biden's Beast Car

इन गाड़ियों में अमेरिकी राष्ट्रपति की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली गाड़ी बीस्ट भी शामिल है.

Safest Car in World

जो बाइडन के आने से पहले उनकी गाड़ी 'बीस्ट' भारत में लैंड कर जाएगी.

Palace on Wheel

इस गाड़ी में किले जैसी सुरक्षा की व्यवस्थाएं शामिल हैं. इस कार पर किसी भी हथियार या धमाके का लगभग न के बराबर असर है.

Rolling Bunker

जो बाइडन की कार को 'रोलिंग बंकर' भी कहा जाता है. ये कार कभी पंचर नहीं हो सकती है.

Satelite Phone In car

इस कार के अंदर सैटेलाइट फोन भी होता है, जो किसी आपात स्थिति में प्रेसिडेंट यूज कर पाएंगे.

Didnt Affect Any Attack

इस कार के बारे में ये भी कहा जाता है कि इस कार के ऊपर किसी भी प्रकार के Asteroid का असर नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story