Krishna Janmashtami 2023: क्या आप जानते हैं कि खीरे से भी होता है श्रीकृष्ण का जन्म

Zee News Desk
Sep 06, 2023

Janmashtami 2023

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हर साल कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है.

Krishna Janmashtami

जन्माष्टमी के दिन को भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Srikrishna Janmotsav

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की विशेष रूप से पूजा की जाती है.

importance of cucumber

भगवान श्रीकृष्ण को पूजा में खीरा जरूर चढ़ाया जाता है. अगर खीरा नहीं चढ़ा तो पूजा को अधूरा माना जाता है.

lord krishna birth in cucumber

आइए जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म खीरे में से कैसे होता है और इसके पीछे की क्या वजह है.

Janmastami 2023 Night Puja

ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में खीरा जरूर होना चाहिए. इससे भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं.

Green leaves

पूजा के समय उपयोग होने वाले खीरे में डंठल के साथ हरी पत्तियां भी होना जरूरी है.

Janmastami Night Puja

जन्माष्टमी के दिन रात को 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्म होता है और इसी समय खीरे को डंठल को काटना शुभ माना जाता है.

janmashtami puja vidhi

इसे भगवान श्री कृष्ण के प्रतिक के रुप मे काटा जाता है.

krishna birth timing

रात के 12 बजे इस खीरे के डंठल को सिक्के से काटें और पूरे 3 बार शंक जरूर बनाए.

Garbhnaal

इसके पीछे की वजह ये बताई जाती है कि जब कोई बालक पृथ्वी पर जन्म लेता है तो गर्भनाल के जरिए अपनी मां से जुड़ा रहता है.

shri Krishna

ऐसा कहा जाता है कि मां और बच्चे को अलग करने के लिए यह गर्भ नाल काटी जाती है.

Devaki

ये श्रीकृष्ण और मां देवकी को अलग करने के लिए जाना जाता है.

Naal chedan

इस प्रक्रिया को नाल छेदन प्रक्रिया कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story