विधि-विधान से पूजा अर्चना-

कहते हैं कि जो भी भक्त सच्चे और पूरे मन से जो भी व्यक्ति सच्चे मन से 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करता है. उन भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.

Nikita Chauhan
Sep 13, 2023

चंद्रमा से जुड़ी वस्तुएं न चढ़ाएं-

भगवान गणेश की पूजा में चंद्र देव से संबंधित चीजें अर्पित नहीं करनी चाहिए. कहते है कि एक बार चंद्रमा ने गणेशजी के गज स्वरूप का उपहास रखा था.

इसी वजह से भगवान गणेश ने चंद्रमा को शाप देते हुए कहा था कि उनका सौंदर्य खत्म हो जाएगा. इस वजह से सफेद चंदन, सफेद वस्तुएं गणेश जी को अर्पित नहीं करनी चाहिए.

टूटे चावल चढ़ाना वर्जित-

भक्त कभी भूलकर भी पूजा के दौरान भगवान गणेश को टूटे चावल अर्पित ना करें. वरना... बप्पा नाराज हो सकते हैं. इसी के साथ आपनी खुशहाल जिंदगी में दरिद्री आ सकती है.

इन फूलों को न करें अर्पित-

भगवान गणेश जी को पूजा में केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. क्योंकि, शिवजी ने केतकी के फूल को शाप दिया था.

इसी वजह से उनके बेटे गणेश को भी ये फूल नहीं वर्जित किए जातेय अगर आप ऐसा करते हैं तो बप्पा आपसे रुष्ट हो सकते हैं.

तुलसी के पत्तों को ना करें अर्पित-

ज्योतिष के अनुसार, भगवान गणेश की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता है. क्योंकि, गणेश जी ने तुलसी को श्राप दिया था.

अगर आप ऐसा करते हैं तो भगवान गणेश आप से नाराज हो सकते हैं और आपके जीवन में दरिद्रता आ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story