भारत में कितनी प्रजातियां

दुनिया में मेंढक की 6000 और अकेले भारत में 380 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं.

Oct 28, 2024

सबसे जहरीला

लेकिन क्या कोई मेंढक सांप से भी ज्यादा जहरीला हो सकता है, जिसके छूनेभर से किसी की जान चली जाए.

घातक

एक ऐसा मेंढक जिसका जहर कुछ मिनट में 10 लोगों और करीब 20 हजार चूहों की जान ले सकता है.

जहर का इस्तेमाल

कोलंबिया के शिकारी इसके जहर का इस्तेमाल तीरों को डुबोने या जहरीला हथियार बनाने के लिए करते हैं.

गोल्डन पॉइजन फ्रॉग

इस जहरीले मेंढक का नाम गोल्डन पॉइजन फ्रॉग है, जो उष्णकटिबंधीय जंगलों में पाया जाता है.

अमेरिका

गोल्डन पॉइजन फ्रॉग मुख्यतः मध्य और दक्षिण अमेरिका के वर्षावनों में पाए जाते हैं.

चमकीले

ये चमकीले पीले रंग के होते हैं, जो इन्हें अन्य मेंढकों से अलग करता है.

त्वचा पर जहर

इनकी त्वचा पर एक विशेष जहर होता है, जो शिकारियों को दूर रखता है.

संकट में प्रजातियां

इनके प्राकृतिक आवास में कमी के कारण ये प्रजातियां संकट में हैं.

भोजन का स्रोत

छोटे कीड़े और अन्य जीव का शिकार करते हैं, जो इनके लिए भोजन का स्रोत हैं.

VIEW ALL

Read Next Story