अब किलोमीटर के हिसाब के कटेगा टोल टैक्स

Renu Akarniya
Jun 11, 2024

Toll

Toll टैक्ट पेमेंट को लेकर सरकार करने वाली है बड़ा बदलाव

GPS

FASTAG नहीं GPS की मदद से सीधे बैंक अकाउंट से कटेगा टोल

GPS based Toll system

सरकार इस नई तकनीक को समय और ईंधन दोनों की बचत के लिए ला रही है.

Satellite Based GPS Imgaing

गाड़ी पर सेटेलाइट बेस जीपीएस इमेजिंग दूरी का पता लगाएगी. नंबर प्लेट की पहचान ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा करेंगे .

RFID

अब टोल प्लाजा में RFID (Radio Frequency Identification) के जरिये पैसे कटते होते थे, पर अब इनकी भी जरूरत नहीं होगी.

Toll on Based on Distance Covered

जीपीएस बेस टोल सिस्टम में जितना आप रोड का इस्तेमाल करेंगे, उतना ही पैसा कटेगा.

Toll deduction from bank

यानी की जितना किलोमीटर आपने सड़क का उपयोग किया उतना ही आपका पैसा सीधा बैंक अकाउंट से काट जाएगा.

GPS से कैसे कटेगा टोल?

टोल रोड पर हुई जियो फेंसिंग व्हीकल की एंट्री और एग्जिट को डिटेक्ट करके उसकी रियल टाइम अपडेट करेगा.

GPS Updation

अपडेशन में जैसे व्हीकल नंबर, दूरी, टोल चार्ज, बैंक डिटेल्स बैक एंड सर्वर को देगा.

यह सर्वर जो की टोल चार्ज को मैनेज करता है. वो गाड़ी /ड्राइवर के बैंक अकाउंट से पैसे काट के उसको जानकारी देगा.

VIEW ALL

Read Next Story