Hair care: झड़ने से लेकर बालों की ग्रोथ के लिए ये पत्ता होता है काफी असरदार, फायदे देख आप भी हो जाएगे हैरान

Zee News Desk
Sep 22, 2023

Falling Hair

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि झड़ते बालों की समस्या के कारण काफी परेशान रहते है.

Long and Strong

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पत्ते का सेवन करने से आपके बाल काफी लंबे और काफी मजबूत हो जाएंगे.

Curry Leaf

इस पत्ते का नाम है करी पत्ता, जो कि खोपड़ी की गंदगी को हटाकर और बालों को मजबूत करने के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Nutrients

ये सभी पत्ते विटामिन बी और विटामिन सी, प्रोटीन एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं, जो कि बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए पोषक प्रदान करते है.

Amino Acids

करी पत्ते मौजूद अमीनो एसिड बालों में चमक लाने में मदद करता है.

Hair

करी पत्ते मौजूद कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन बालों को झड़ने से रोकने में मदद करते है.

करी पत्ते और आंवला में मिलकर हेयर मास्क बनाए और इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.

Hair Mask

करी पत्ते, मेथी, आंवले से एक हेयर मास्क बनाए. 30 मिनट के लिए बालों में लगाए और इसके बाद अपने बालों को धो लें.

Curly and Matted

घुंघराले और उलझे बालों से निपटने के लिए करी पत्ते के पानी का उपयोग करें और बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्ते और दही से मास्क तैयार करें.

Note

इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खे और सामान्य जानकारी पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story