Hair Fall: कपूर का तेल चुटकियों में दूर कर देगा गंजेपन की समस्या, इस तरीके से करें इस्तेमाल

Zee News Desk
Oct 27, 2023

Hair Fall

आज के समय में लोगों के समय से पहले ही बाल झड़ने लगते है, जिसे लेकर लोग काफी तनाव महसूस करते है.

Camphor Oil

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों में कपूर का तेल लगाने से आपको मिलेंगे हैरान कर देने वाले फायदे.

Beneficial

बालों के लिए कपूर का तेल काफी फायदेमंद होता है. कपूर में मौजूद कूलिंग इफेक्ट और कुछ अन्य गुणकारी पोषक तत्व मौजूद होते है जो कि बालों को झड़ने से रोकते है.

Soft And Shiny

कपूर का तेल हमारे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में कारगर साबित होता हैं. कपूर के तेल में कंडीशनिंग कंपाउंड्स मौजूद होते है, कपूर में मौजूद मिनरल्स बालों की जड़ों में जाकर मजबूती प्रदान करते हैं.

For Strong Hair

कपूर का तेल हेयर फॉलिकल्स में ब्लड फ्लो करता है, जो कि हमारे बालों को मजबूत बनाने के लिए कारगर होता है. इसमें मौजूद मिनरल्स बालों को पोषण देकर उन्हें बेहतर बनाने में मदद करता है.

Get Rid of Dandruff

कपूर का तेल बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है. कपूर के तेल से सिर की मालिश करने पर स्कैल्प्स में अधिक सीबम नहीं बनता है, जो कि बालों में रुसी का मुख्य कारण होता है.

कपूर का तेल अपने क्लींजिग कंपाउंड के लिए अधिक जाना जाता है, जिससे सिर का मालिश करने से स्कैल्प्स को साफ करने में मदद मिलती है.

Natural Growth

कपूर का तेल बालों में लगाने से बालों को नेचुरल ग्रोथ मिलती है. साथ ही यह डैमेज बालों को बेहतर बनाता है.

Right Way to Apply It On Hair

पहले आप किसी कटोरी में थोडा कपूर का तेल लें और उसे थोडा सा गुनगुना कर लें. इसके बाद इसे थोड़ा ठंडा होने पर फिंगर टिप्स की मदद से मसाज करें. ऐसा करना आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होगा.

Note

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story