बेल का पौधा- भगवान शिव को बेलपत्र अति प्रिय है. इसे घर में लाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ती होती है.

बांस का पौधा- बांस का पौधा घर लाने से सकारात्मक ऊर्जा साथ आती है और भाग्य को चमकाने का काम करता है.

शमी का पौधा- भगवान शिव को शमी का पौधा अति प्रिय है. इससे दोष और पितृ दोष से निजात मिलती है.

मनी प्लांट- वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट लाना शुभ माना जाता है.

तुलसी का पौधा- तुलसी का पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

हरियाली अमावस्या पर घर लाएं ये प्लांट

VIEW ALL

Read Next Story