जानें हरियाली तीज के अवसर पर राशि के अनुसार आपको कौन से रंग की साड़ी पहननी चाहिए

August 19

इस साल हरियाली तीज का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा.

Haryali Teej

हरियाली तीज के अवसर पर सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर तैयार होती है और व्रत पूजा करती है.

आइए आज हम आपको बताएंगे कि आपको राशि अनुसार कौन से रंग की साड़ी पहननी चाहिए.

Aries

मेष राशि की सुहागन महिला को इस साल हरियाली तीज के अवसर पर लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए.

Taurus

वृषभ राशि की महिलाओं की गोल्डन रंग की साड़ी पहननी चाहिए.

Cancer

कर्क राशि की महिलाओं को हरियाली तीज के अवसर सिल्वर, लाल या नारंगी की साड़ी पहन सकती है.

Gemini and Virgo

मिथुन और कन्या राशि की महिलाओं को हरियाली तीज के अवसर पर हरे रंग की साड़ी पहननी चाहिए.

Leo and Libra

सिंह राशि वाली महिलाएं नारंगी, पीले, या हल्के लाल रंग की साड़ी तो वही तुला राशि की महिलाएं सिल्वर रंग की साड़ी पहन सकती हैं.

Sagittarius and Capricorn

धनु राशि की महिलाओं को पीले रंग तो वही मकर राशि की सुहागन महिलाएं नीले रंग के वस्त्र धारण कर सकती हैं.

Scorpio and Aquarius

वृश्चिक राशि की सुहागन महिलाओं को मैरून रंग की साड़ी तो कुंभ राशि की सुहागन महिलाएं हल्के नीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं.

Pisces

मीन राशि की सुहागिनों को पूजा में पीले रंग की साड़ी पहननी चाहिए.

Note

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओ धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों से ली गई है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story