जानें दिन में किस समय कभी नहीं करना चाहिए पैसों की लेनदेन नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

Money Transaction

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पैसों का लेनदेन भी समय के हिसाब से करना चाहिए.

Unaware

आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो कि इस बात अंजान हैं.

Sunset

सूर्य के ढलने के बाद कभी पैसों का लेनदेन नहीं करना चाहिए.

Borrow money

खासकर शाम के समय न कभी किसी को पैसे उधार देने चाहिए और न ही किसी से उधार लेने चाहिए.

वास्तु के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है.

Maa Lakshmi Angry

ऐसा माना जाता है कि शाम के समय पैसों का लेनदेन करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

Financial scarcity

जिस भी घर से मां लक्ष्मी चली जाती है उस घर के लोग आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं.

Maa Lakshmi

धन से जुड़े सभी काम सुबह के समय ही कर लेने चाहिए, जिसके कारण मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

Real Time Transaction

पैसों के लेनदेन का सही समय देखें तो इसके लिए सूर्य निकलने के बाद सुबह का समय बहुत शुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story