सर्दियों में शहद की मदद से निखारें अपना चेहरा

Zee News Desk
Jan 24, 2024

Winter Season

सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए आपको शहद का इस्तेमाल करना पड़ता है.

Glowing skin

अपने फेस के नेचुरल चमक को बनाए रखने के लिए आप साबुन, फेस वॉश की जगह देशी उभटन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Face pack

जो लोग हल्दी, बेसन, शहद और नींबू मिलाकर देसी उभटन का इस्तेमाल करते हैं उनके चेहरे पर चमक आ सकती है.

Rice pack

सर्दियों में स्किन पर डेड सेल्स जम जाता है. इसे साफ करने के लिए चावल और आटे में शहद को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.

Time

इसे लगाने के बाद 10 मिनट तक इसको चेहरे पर लगाकर रखें और बाद में इसे धो लें. इससे भी साफ हो जााएगी.

Honey

आप अपनी स्किन को नरिश रखने के लिए डायरेक्ट शहद भी लगा सकते हैं, क्योंकि इसके गुण स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाते हैं.

Milk

चेहरे के खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप शहद में कच्चा दूध मिलाकर लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपकी त्वचा साफ और मॉश्चराइज्ड रहती है.

Banana Face pack

आप अपने चेहरे को मुलायम बनाने के लिए पके हुए केले को मैश कर दें और उसमें शहद मिला दें और इसे अपने चेहरे, गर्दन पर लगा लें.

Coffee

स्किन को डीप क्लीन करने के लिए आप अपने चेहरे पर कॉफी भी लगा सकते हैं. इसके लिए आपको कॉफी पाउडर में शहद को मिलाकर लगा लें. ये आपके चेहरे को चमकाता है.

VIEW ALL

Read Next Story