चुकंदर के पानी से हो सकते हैं बालों के डैंड्रफ दूर

Zee News Desk
Jan 20, 2024

Dandruff

ठंड के मौसम में बालों में डैंड्रफ होना आम बात है.

Hot water

ठंड में गर्म पानी से बाल धोने पर और डैंड्रफ बढ़ जाता है.

Hair fall

ऐसे बालों की खूबसूरती भी चली जाती है और हेयर फॉल भी होने लगता है.

Beetroot water

ऐसे में अगर आपको घर पर ही डैंड्रफ का सफाया करना है तो आप चुकंदर के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Vitamin

चुकंदर में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो खुजली और डैंड्रफ की समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं.

Strainer

इसको लगाने के लिए पहले 1 य 2 चुकंदर को मिक्सर में पीस लें और फिर छन्नी से उसके रस को छान लें.

Olive oil

इसके बाद चुकंदर के रस में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को मिक्स कर लें और फिर इसको स्कैल्प में 15 मिनट तक मसाज करें.

Mild shampoo

इतना करने के बाद माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें. ऐसे चुकंदर के रस का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ से आपको जल्द राहत मिल जाएगी.

Itching

इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार जरूर करें. ये आपके बालों में खुजली की समस्या होने से रोकेगा.

VIEW ALL

Read Next Story