Close Doors And Windows

सबसे पहले इस मौसम में आपको अपने घरों को पूरी तरह से बंद रखना चाहिए.

Prince Kumar
Jul 23, 2023

Spot Breeding Area

घर के ऐसे जगह को चिंहित करें, जहां मच्छर ब्रीड कर सकते हो. इसके बाद इस जगहों को साफ कर दें.

Mosquito Away Plants

घर में गेंदा, रोजमैरी, पीपरमिंट जैसे पौधे लगाएं. इनसे मच्छर नहीं लगते.

Garlic Spray

घर में गार्लिक स्प्रे करें, जिससे मच्छर घर से भाग जाएंगे.

Lemon and Clove

नींबू और लौंग को घर में कुछ जगहों पर रखें. इससे मच्छर घर में नहीं आएंगे.

Alcohol Based Spray

मच्छर अल्कोहल या बियर की गंथ से दूर भागते हैं. ऐसे में आप अल्कोहल बेस्ड स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Clean Home

बरसात के दिनों में आपको अपने घर के आसपास सफाई कर देनी चाहिए.

Clean Cooler

अगर आप कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस मौसम में कूलर को साफ रखना चाहिए.

Sticks

मच्छर भगाने वाली स्टीक्स का प्रयोग भी आप कर सकते हैं.

Mosquito Nets

रात में सोने के समय आप मच्छर दानी का प्रयोग कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story