मोबाइल चोरी होने के बाद तुरंत करें ये काम

Zee News Desk
Jul 24, 2023

Ghatana

आज के समय में देखा जाए तो चोरी के घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

cautious

मोबाइल चोरी के होने के बाद हमें तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए

Information

मोबाइल चोरी होने के बाद तुरंत करें ये काम

Sim Card

अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको तुरंत अपनी सिम कार्ड को ब्लॉक करना चाहिए.

Customer Care

आप सिम कार्ड को किसी दूसरे नंबर से कस्टमर केयर पर फोन करके बंद करा सकते है.

Password

आपको तुरंत यूपीआई और नेट बैंकिंग जैसे जरूरी पासवर्ड बदल लेने चाहिए.

Second Phone

ये काम आप किसी दूसरे फोन या फिर सिस्टम से कर सकते हैं.

Complaint

इसके बाद आप पुलिस स्टेशन में जाकर उसकी कंप्लेंट कर सकते है.

IMEI Number

आप अपने साथ मोबाइल का बॉक्स या बिल जिस पर IMEI नंबर लिखा हुआ है साथ जरूर ले जाए.

VIEW ALL

Read Next Story