Fake Almonds: कहीं नकली बादाम तो नहीं खा रहे हैं आप, लिवर हो जाएगा बर्बाद!

Prince Kumar
Oct 02, 2023

Almonds

जब भी हम हेल्दी डाइट को फॉलो करते हैं, तब हम बादाम खाना पसंद करते हैं.

Almonds eating Benefits

बादाम में वो तमाम खूबियां पाई जाती हैं, जिससे इसे सेहत का खजाना कहा जाता है.

Fake Almonds

लेकिन क्या आपको पता है, आजकल मार्केट में कई तरह के नकली बादाम भी आ चुके है.

Original vs Fake Almonds

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे वो तरीके, जिससे आप असली और नकली बादाम को आसानी से पहचान सकते हैं.

Signs Of Fake Almonds

लेकिन असली और नकली बादाम में अंतर बता पाना काफी मुश्किल हो जाता है.

Dark in Colour

नकली बादाम गहरे रंग के होते हैं. ये काफी डार्क होते हैं.

Sour In Taste

नकली बादाम का स्वाद काफी कड़वा होता है.

Color loss

इसके साथ ही नकली बादाम का रंग हाथ पर मलने से छूटता है.

Detect Using Paper

आप कागज में दबाकर भी इसकी पहचान कर सकते हैं. अगर कागज में दबाने पर इसका तेल निकलने लगे तो समझिए कि ये असली है.

VIEW ALL

Read Next Story