मुगल काल में नहीं थे फ्रिज फिर भी बादशाहों के लिए कहां से आती थी बर्फ जानें
Zee News Desk
May 13, 2024
Badshah Jahangir
मुगल बादशाह जहांगीर के शाही ठाठ-बांट में बर्फ काफी बड़े काम की चीज हुआ करती थी.
Ice
बदशाहों की महफिल में चार चांद लगाने के लिए खास जगह से बर्फ मंगवाई जाती थी.
Kashmir
मुगलों के बादशाह जहांगीर की शराब में बर्फ डालने के लिए बर्फ कश्मीर से मंगाई जाती थी. यह उनके रहने वाली जगह से सैकड़ों मील दूर हुआ करती थी.
Supervision
मीलों दूर से कश्मीर की खास पहाड़ियों से सुरक्षा को ध्यान रखते हुए बर्फ को कड़ी निगरानी में लाया जाता था.
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मुगल काल में थरमस या फिर किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल नहीं होता है, जिसमें बर्फ को आसानी से लाया जा सकें.
Challenging
बिना किसी थरमस और किसी चीज के इतनी दूर से बर्फ लाना काफी चूनौतीपूर्ण था. फिर भी बादशाह के लिए इतनी दूर से बर्फ को मंगाया जाता था.
Ain-e-Akbar
अबुल फजल की किताब आइन-ए-अकबर के मुताबिक जहांगीर की रसोई को तीन हिस्सों में बाटा गया था, क्योंकि वह खाने का काफी शोकिन था. वह ज्यादातर शाकाहरी भोजन ही खाना पसंद करता था.