जानें क्यों विंग्स में बनाया जाता है Flight का फ्यूल टैंक

Divya Agnihotri
May 28, 2024

हवाई जहाज

हवाई जहाज का फ्यूल उसके मेन बॉडी में नहीं बल्कि विंग्स में भरा जाता है.

फ्यूल

विमान का फ्यूल विंग्स में स्टोर करने की मुख्य वजह बैलेंस बनाए रखना है. बैलेंस बनाने के लिए फ्यूल विंग्स में भरा जाता है.

बैलेंस

उड़ान के वक्त पंखों पर दवाब भी कम होता है और प्लेन का भार समान रूप से पूरे एयरफ्रेम में रहता है.

उड़ान के समय

अगर फ्लाइट के पिछले हिस्से में फ्यूल भरा जाएगा तो उड़ान के समय वजन ज्यादा होने की वजह से अगला हिस्सा उठ जाएगा.

लैंडिंग

वहीं उड़ान के समय फ्यूल के खत्म होने की वजह से लैंडिंग के समय अगला हिस्सा आगे की ओर झुक जाएगा.

विंग्स

प्लेन के विंग्स देखने में काफी बड़े और खोखले होते हैं, जिसकी वजह से इसमें फ्यूल स्टोर किया जाता है.

प्लेन का इंजन

ज्यादातर प्लेन में इंजन भी विंग्स में ही होते हैं, जिसकी वजह से फ्यूल को इंजन तक पहुंचाने के लिए कोई और व्यवस्था नहीं करनी होती है.

पाइप

एक छोटे से पाइप के माध्यम से आसानी से फ्यूल इंजन में पहुंच जाता है.

बचत

विंग्स में फ्यूल भरे जाने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है

VIEW ALL

Read Next Story