बालों को लंबे और घने बनाने के लिए करें इन 6 ईजी स्टेप को फॉलो

Zee News Desk
May 29, 2024

Hair

आजकल लोगों की बस एक ही समस्या है वो हैं बाल झड़ने की.

Pollution

गर्मी और प्रदूषण के कारण से भी इस समय लोगों के बाल गिर रहे हैं.

Easy Steps

लेकिन जो लोग इन 7 स्टेप को फॉलो करेंगे उनके बाले मोटे और घने बनेंगे.

hair oil

हर व्यक्ति को अपने बालों की मालिश अणु तेल, अदरक का तेल या फिर नारियल के तेल से करना चाहिए.

Strong Hair

क्योंकि ये सारे तेल बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं.

Vitamins

इतना ही नहीं अपने डाइट में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल से भरपूर चीजों को शामिल करें. ये आपके बालों के हेल्दी रखते हैं.

Shampoo And Conditioner

अपने बालों तो सही तरीके से देखभाल करें. बालों में शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल हमेशा करें.

Weak

बालों के धूप और प्रदूषण से बचा कर रखें. ये आपको बालों को रुखा बना देता है. आपके बाल अंदर से कमजोर होने लगते हैं.

Month

कम से कम हर 3 महीने पर बालों की ट्रिमिंग जरूर करवाएं. अपने बालों को हल्का सा कटवाएं. इसे आपके बाल दो मुंहे नहीं होंगे.

Ginger

बालों को घना बनाने के लिए अदरक का रस सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story