दिल्ली का वो हनुमान मंदिर, जहां जमीन के नीचे है मूर्ती
Zee News Desk
Apr 24, 2024
Hanuman Temple
हनुमान मंदिर पुरानी दिल्ली के यमुना बाजार में है.
Marghat Wale Baba
इस हनुमान मंदिर को मरघट वाले हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है.
Hanuman ji
दरसल ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर के सामने मरघट है.
Sankat Mochan
इस मंदिर को मरघट वाली मंदिर बोलने के पीछे का कारण है रामायण काल में जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर जा रहे थे.उस समय हनुमान जी ने यहां यमुना नदी बहते देखा था.
Yamuna Nadi
यमुना नदी देखते ही हनुमान जी यहां थोड़ी देर विश्राम करने का सोचे, लेकिन जब वो यहां फतरे तो देखे की यहां शमशान घाट है.
Hanuman Temple In Delhi
वहीं यहां पर हनुमान जी के उतरने से बुरी आत्माओं में हाहाकार मच गया और उनके उपस्थिति से सभी आत्माओं को मुक्ति प्रदान हुई.
Interesting Facts
उस समय यमुना जी ने हनुमान जी से कहा था कि वह हर साल एक बार उनके दर्शन को जरूर आएंगी.
Marghat Wale Baba Hanuman Temple
इसी समय से हनुमान मंदिर को मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर कहा जाने लगा.
Below The Ground
बता दें कि इस मंदिर में हनुमान जी मूर्ती जमीन से लगभग 7-8 फीट नीचे है.