जानें कैसे और किस चीज से बनता है कांच

Zee News Desk
Apr 05, 2024

कांच हमारे घर से लेकर ऑफिस, गाड़ियों और कई चीजों में मुख्य भूमिका निभाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कांच कैसे बनता है.

अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम बताएंगे कांच बनाने के अनोखे विज्ञान के बारे में.

क्या आप जानते हैं कि कांच को तरल रेत से बनाया जाता है.

क्योंकि साधारण रेत अधिकतम सिलिकॉन डाइऑक्साइड से बनी होती है और इसे जब अति उच्च तापमान पर गर्म किया जाता है.

तब यह पिघल कर एक तरल पदार्थ में बदल जाता है.

वहीं कांच को बनाने के लिए रेत की तकरीबन 1700 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पिघलाया जाता है.

वहीं उसके बाद पिघली हुई रेत का एक सांचे में डाल दिया जाता है.

अखिर में, सांचे में ढली तरल रेत को ठंड़ा करने पर कांच प्राप्त हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story