नवरात्रि में करें दिल्ली के इन माता मंदिरों में दर्शन, पूरी होती हैं मुरादें
Apr 05, 2024
चैत्र नवरात्र
नवरात्र शुरू होने वाले हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं दिल्ली के कुछ उन मंदिरों में जहां आपको दर्शन के लिए एक बार जरूर जाना चाहिए.
झंडेवालान मंदिर
झंडेवालान मंदिर दिल्ली का काफी प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर झंडेवालान रोड पर स्थित है. नवरात्रि के दौरान यहां खूब भक्त जुटते हैं.
कालकाजी मंदिर
कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के दौरान काफी भक्त आते हैं. यह दिल्ली का बहुत प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में देवी दुर्गा के काली की पूजा की जाती है.
श्री शीतला माता मंदिर
शीतला माता मंदिर काफी प्रसीद्ध मंदिर है. यह शीतला माता रोड पर स्थित है. नवरात्रि के दिनों में भक्तों की भीड़ यहां पर देखते ही बनती है.
छतरपुर मंदिर
छतरपुर मंदिर भी दिल्ली का काफी प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में सामान्य दिनों में तो भक्त आते ही हैं. नवरात्र में भक्तों की हुजूम लगी रहती है.
गुफा मंदिर
माता वैष्णो देवी को समर्पित यह मंदिर दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित है. यह पुराने मंदिरों में से एक है.
योगमाया मंदिर
दिल्ली का योगमाया मंदिर भगवान कृष्ण की बहन देवी योगमाया को समर्पित है. इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान काफी भीड़ लगती है.
नवरात्रि में माता के दर्शन
नवरात्रि में माता का दर्शन बेहद ही शुभ माना जाता है. नवरात्रि में माता अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाती हैं. माता की कृपा से भक्तों की दुख दूर हो जाती है.
ध्यान दें
यह खबर आम मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता.