Jitiya Vrat 2023

कब है जितिया व्रत, जानें सही डेट, व्रत पारण समय और शुभ मुहूर्त

Renu Akarniya
Sep 20, 2023

Jitiya Vrat

जितिया या जीवित्पुत्रिका का व्रत महिलाएं अपनी संतान के लिए रखती हैं.

Jitiya Vrat Tithi

जितिया का व्रत हर साल आश्वान महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमि तिथि को रखा जाता है.

Vrat for Child

जितिया का निर्जला व्रत भारत में पूर्वांचल समाज की महिलाएं अपने पुत्र की लंबी आयु में रखती हैं.

Jitiya Vrat Puja Muhurat

जितिया अष्टमी व्रत की तिथि 6 अक्टूबर शाम 6:34 बजे से लेकर 7 अक्टूबर दिन सुबह 8:08 बजे तक रहेगी.

Jitiya Vrat 2023 Date

जितिया अष्टमी का व्रत 6 अक्टूबर 2023 को रखा जाएगा.

Jitiya Vrat Paran Time

वहीं जितिया व्रत का पारण 7 अक्टूबर को रात 10 बजे के बाद कर सकेंगी. इसका मतलब इस साल 30 घंटे का यह व्रत रखा जाएगा.

Jitiya Vrat Preventions

बता दें कि जितिया का व्रत रखने वाली महिलाओं को एक दिन पहले से ही लहसुन,प्याज, मांसाहारी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.

Jitiya Vrat

बता दें कि जितिया का व्रत शुरू करने से पहले नोनी के साग का सेवन जरूर करें.

VIEW ALL

Read Next Story