आपने अक्सर देखा होगा कि हर स्टूडेंट का मन दिल्ली के JNU विश्वविद्यालय में पढ़ने का जरूर होता है
JNU Admission
यहां पर एडमिशन के लिए देश-विदेश हर जगह से बच्चे आते हैं.
JNU
JNU का क्रेज केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी है.
Delhi JNU
दिल्ली के JNU विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन में विदेशी छात्रों के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Last Date
आवेदन की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 2024 रखी गई है.
Foreign Children
जिन विदेशी स्टूडेंट्स को यहां एडमिशन लेना है वो आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in या jnu.ac.in/Admission/International पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Money
जो उम्मीदवार फॉर्म भरेंगे, उन्हें विश्वविद्यालय के खाते में एनईएफटी के माध्यम से 42 डॉलर (3,494 रुपये) का भुगतान “जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय” को करना होगा.
Process
इस आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती होने पर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
New Delhi
वहीं नई दिल्ली में भुगतान से जुड़े लेनदेन के लिए उम्मीदवार को अपना नाम, देश और कार्यक्रम विवरण देना आवश्यक होगा.