नोएडा के इन गांवों को मिली मेट्रो की सौगात

Zee News Desk
Apr 10, 2024

Noida Metro

दिल्ली और नौएडा में मेंट्रो ने लोगों के काम को काफी आसान बना दिया है.

UP Government

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा के 2 गांवों को मेट्रो का तौफा दिया है.

Noida Village

प्रदेश सरकार ने नोएडा के 2 गांवों में मेट्रो लाइन बिछाने की मंजूरी दी है.

Metro Track

ढ़ाई किलोमीटर लंबे इस ट्रेक पर 2 मेट्रो स्टेशन होंगे.

Villages Of Noida

वहीं इस ट्रैक के बन जाने से नोएडा के करीब 1 दर्जन गांवों को मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी.

Noida Sector

वहीं नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर स्थित तक चलने वाली एक्वा मेट्रो लाइन के विस्‍तार को मंजूरी मिल गई है.

Metro Line

ये लाइन जैतपुर से आगे बोडाकी तक जाएगी. नोएडा में मेट्रो के विस्तार के लिए 416.34 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव स्‍वीकृत किया गया है.

Noida Near Village

इस मेट्रो लाइन के बनने से आसपास मौजूद पल्‍ला गांव, बिसरख, गुलिस्‍तानपुर, चिटहेरा, दनकौर, हजरतपुर, धौलाना, बैशपुर, रामपुर जागिर आदि को मेट्रो की सुविधा मिले सकेगी.

Metro Station

वहीं इन 2 स्टेशनों के बन जाने के बाद दादरी के लोगों को भी आसानी हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story