Kale Til Ke Totke: काले तिल के ये 5 टोटके आपको कर देंगे माला माल
Zee News Desk
Sep 28, 2023
Hindu dharam
हिंदू धर्म में काले तिल का विशेष महत्व बताया गया है.
Black til
षट्तिला पर्व पर भगवान श्री हरि को काले तिल के लड्डू का भोग लगाया जाता है.
Black til uses
काले तिल का इस्तेमाल कई चमत्कारी उपायों में भी किया जाता है. इन उपायों को करने से आपके घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.
Black til for amavasya
काले तिल का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों के अलावा पूर्णिमा और अमावस्या के दिन तर्पण और दान में भी किया जाता है.
Hindu panchag
पंचांग के अनुसार साल के आखिरी में चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लग रहा है और इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है.
Kartik purnima
कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगने से स्नान, दान और तर्पण का महत्व कई गुना बढ़ गया है. इस दिन तिल का दान करना अच्छा माना जाता है.
Kale Til Ke Upay
अगर आपके कुंडली में शनि, राहु और केतु के अशुभ भाव में रहने से आपके करियर और कारोबार में परेशानियां आ रही है तो काले तिल का इस्तेमाल कर आप इनके प्रभाव को कम कर सकते हैं.
Shivling
इसके लिए आपको सोमवार और शनिवार के दिन जल में काले तिल को मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना होगा. ऐसा करने से आप अपने कुंडली से राहु, केतु और शनि दोष को कम कर सकते हैं.
Black til for home
काले तिल को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि जल में तिल को मिलाकर चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है.
Black sesame
शनिवार के दिन काले कपड़े में काले तिल और काली उड़द बांधकर किसी गरीब को दान करने से पैसे से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं, लेकिन ऐसा आपको 11 से 21 शनिवार तक करना होगा.