ऐसा जीव जो 6 दिन तक रोक सकता है अपनी सांस

Deepak Yadav
Sep 10, 2024

दुनिया भर में कई तरह-तरह के जीव पाए जाते हैं, जिनकी अलग-अलग खासियत होती है.

उन्हीं जीवों में से कोई जीव जहरीला होता है तो कोई जहरीला नहीं होता है.

हर जीव का अलग-अलग खासियत होती है, जो किसी दूसरे जीव में नहीं होती.

आज हम आपको ऐसे जीव के बारे में बताएंगे जिसकी काफी अलग खासियत है.

बिच्छू एक ऐसा जीव है जो कि 6 दिन तक अपनी सांस रोक सकता है.

बिच्छू अपने फेफड़ों की बनावट के कारण ऐसा कर पाता है.

क्या आप जानते हैं कि बिच्छू के फेफड़ों को बुक लंग्स भी कहा जाता है.

वहीं बिच्छू के फेफड़ों के आकार मुड़े हुए किताब के पन्नों की तरह होता है.

VIEW ALL

Read Next Story