जानें ऐसी हिंदू राजपूत रानियों के नाम, जिन्होंने शादी के बाद बदला अपना धर्म

Renu Akarniya
Jun 01, 2024

मुगल इतिहास में कई ऐसी हिंदू राजपूत राजकुमारियां थी, जिन्हें मुगल हरम में लाया गया था.

यह राजकुमारियां बहुत ही खूबसूरत थीं, इसलिए मुगल राजाओं ने इनसे निकाह किया और हरम में खास औदा भी दिया.

इतावली चिकित्स मनूची के मुगल इंडिया और अबूल फजर की किताब में हरम को लेकर कई बातें लिखी हैं.

बादशाह अकबर की चौथी पत्नी जोधा बाई का असली नाम हरका बाई उर्फ हीर कांवर या हीरा कुमारी था.

जोधा को अकबर को हरम में मरियम-उज-जमानी का दर्जा दिया गया था, अकबर का इनसे निकाह एक राजनीतिक समझौता था.

इसी तरह जहांगीर के हरम में राजपूत राजकुमारी मानबाई को भी लाया गया था, जिनसे से जहांगीर ने निकाह किया था.

मानबाई को इनकी बहादुरी के कारण द रॉयल लेडी भी कहा जाता था. वहीं इनका नाम बदलकर शाह बेगम रखा गया था.

जगत गोसाई नाम की एक और हिंदू रानी थी, जिनसे जहांगीर ने निकाह किया था.

जगत गोसाई की शादी के बाद इन्हें बिलकिस मकानी के नाम दिया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story