2 घंटे की दूरी 15 मिनट में होगी पूरी 4 शहरों को होगा फायदा, एनसीआर में बन रहा है नया एक्सप्रेस वे
Zee News Desk
Jun 02, 2024
Noida-Greater Noida
नोएडा-ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद वाले लोगों के लिए राह अब और भी आसान होने वाली है.
एक शहर से दूसरे शहर में आने जाने की सुगमता के बेहतर बनाने के लिए अब एक नया एक्सप्रेस वे जुड़ने जा रहा है.
दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद समेत चार शहरों के बीच का सफर 2 घंटे से घटकर सिर्फ 15 मिनट का ही रह जाएगा.
New Expressways
सरकार शहरों को जोड़ने के लिए कई नए एक्सप्रेस वे और कई हाईवे बना रही है. इस लिस्ट में फरीदाबाद जेवर एक्सप्रेस वे का नाम शामिल है.
इस एक्सप्रेस वे के जरिए बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट की दूरी मात्र 15 मिनट में पूरी की जा सकेगी. फिलहाल इस दूरी को पूरा करने के लिए लगभग 2 घंटे का समय लगता है.
6 Lanes
बनने वाला यह नया एक्सप्रेस वे तकरीबन 6 लेन का होगा और जिससे 90 किलोमीटर की दूरी घटकर मात्र 31 किलोमीटर का रह जाएगी.
National Highways Authority
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार 2,414.67 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह प्रोजेक्ट जून 2025 में पूरा होने की उम्मीद है. वहीं इस एक्सप्रेस वे का काम जून 2023 में शुरू हुआ था.
Link Road Junction
यह एक्सप्रेस वे 31.425 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे फरीदाबाद में स्थित सेक्टर 65 के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लिंक रोड जंक्शन से शुरू होगा. जो कि जेवर एयरपोर्ट से सीधा जोड़ेगा.
Total Share
इस एक्सप्रेस वे का 22 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा और बाकी का 9 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा.
Faridabad and Gurgaon
यह रूट फरीदाबाद और गुरुग्राम दोनों को जेवर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगा.