दिल्ली की ऐतिहासिक और दुनिया का सबसे बड़ी इमारतों में एक है कुतुब मीनार.

Renu Akarniya
Apr 23, 2024

कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली में स्थित है. कुतुब मीनार का निर्माण लाल बलुआ पत्थरों से हुआ है.

इसका निर्माण सन् 1199 से 1220 के दौरान किया गया था. कुतुब मीनार का निर्माण कार्य भारत में गुलाम वंश के संस्थापक ने शुरू किया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऐतिहासिक कुतुब मीनार को कितनी बार मनाया गया है.

इस इमारत को एक नहीं कई बार मनाया गया है.

कुतुब मीनार का निर्माण कार्य कुतुबद्दी ऐबक ने सन् 1199 में शुरू किया था.

इनकी मृत्यु के बाद उनके पोते इलतुतमीश ने सन् 1220 में मीनार को पूरा करवाया था.

इलतुतमीश ने इसकी तीन और मंजिलें बनवाई थी.

इसके बाद फिरोजशाह तुगलक ने 1368 में मीनार की पांचवी और आखिरी मंजिल बनवाई.

1368 में कुतुब मीनार पर बिजली गिरी थी, जिसके बाद फिरोजशाह तुगलक ने इसकी मरम्मत करवाई थी.

वहीं 1505 में सिकंदर लोदी ने इसकी रेनोवेशन करवाई थी.

VIEW ALL

Read Next Story