घर में इस आसान तरीके से उगाएं लौंग

Renu Akarniya
May 29, 2024

लौंग की खेती

अगर आप लौंग की खेती घर पर करना चाहते हैं तो कुछ खास बातों पर ध्यान देने की जरूरत हैं.

लौंग के बीज

सबसे पहले अच्छी किस्म की लौंग के बीज खरीदें या फिर लौंग की टहनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बलुई मिट्टी

बीजों को बोने के लिए बलुई मिट्टी सबसे बेस्ट होती है.

बीजों की बुआई

इसके बीजों की बुआई करें.

लौंग के पौधे

लौंग के पौधे में अधिक पानी की जरूरत नहीं होती.

धूप

मगर धूप इसके लिए सबसे जरूरी है. 20-30 डिग्री का तापमान में इसकी उपज अच्छी होती है.

लौंग का फूल

इसके फूल उगने के लिए अक्टूबर और नवंबर का खास होता है.

उगने में 4-5 साल का समय

बता दें कि इन्हें उगने में 4-5 साल का समय लग जाता है.

अदरक और दही का पानी

पौधे को कीड़े और रोग से बचाने के लिए समय-समय पर अदरक और दही का पानी डालते रहें.

फंगल इंफेक्शन

ऐसा करने से पौधे में किसी तरह का फंगल इंफेक्शन नहीं होता और ग्रोथ भी न रूकती.

VIEW ALL

Read Next Story