Great Wall of China को टक्कर देती है भारत की ये दीवार
Divya Agnihotri
May 30, 2024
Great Wall of China
विश्व की सबसे लंबी दीवार 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' के बारे में तो सभी ने सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में भी एक ऐसी ही दीवार है जो चीन को टक्कर देती है.
दूसरी लंबी दीवार
भारत के राजस्थान राज्य के कुंभलगढ़ किले की दीवार को दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार कहा जाता है.
Great Wall of India
कुंभलगढ़ किले की दीवार को 'ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है.
कुंभलगढ़ का किला
उदयपुर से महज 64 किमी की दूरी पर स्थित कुंभलगढ़ का किला अरावली पर्वतमाला पर समुद्र तल से 1,100 मीटर की ऊंचाई पर बना है.
निर्माण
इस दीवार का निर्माण 15वीं शताब्दी में मेवाड़ के राजा राणा कुंभा ने कराया था.
लंबाई
कुंभलगढ़ फोर्ट की दीवार 36 किमी लंबी और 15 फीट चौड़ी है.
घोड़े कर सकते हैं गश्त
कुंभलगढ़ किले की दीवार की चौड़ाई इतनी है कि इस किले पर 7-8 घोड़े एक साथ गश्त करने के लिए चल सकते हैं.
मंदिर
किले के अंदर 350 से ज्यादा हिंदू और जैन मंदिर हैं.
महाराणा प्रताप
मुगलों से लोहा लेने वाले मेवाड़ के महाराणा प्रताप का जन्म भी कुंभलगढ़ के किले में ही हुआ था.