ये मुगल बादशाह थे जोरू के गुलाम

Renu Akarniya
Jun 24, 2024

ज्यादातर मुगल बादशाह अपनी क्रूरता के लिए जाने जाते हैं.

मुगलों के हरम में ज्यादातर महिलाओं और बेगमों के लिए सख्त नियम हुआ करते थे.

वहीं कुछ मुगल बादशाह ऐसे भी थे जो अपनी बेगमों या रानियों की सभी बाते मानते थे.

कुछ तो ऐसे भी थे, जिन्होंने अपना राजपाठ की जिम्मेदारी अपनी रानियों के हाथ में दे दी थी.

ऐसे बादशाह अगर आज के जमाने में होते को उन्हें जोरू का गुलाम कहा जा सकता है. आइए ऐसे मुगल बादशाहों के बारे में जानते हैं.

हुमायूं पर उनकी बेगम का काफी असर था. वह अपने हर काम को करने से पहले हमीदा बेगम से सलाह लिया करते थे.

अकबर पर भी उनकी रानियों का प्रभाव था. वह अपने अहम और बड़े और जीवन से जुड़े मुद्दों पर जोधाबाई की राय जरूर लिया करते थे.

जहांगीर की बेगम मुगल सल्तनत की सबसे ताकतवर रानी नूरजहां थी. जिसने दरबार को संभाला था और वह बड़े फैसले लेती थीं.

शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के प्यार में ताजमहल बनाया था. शाहजहां सिर्फ अपनी रानी ही नहीं बल्कि अपनी बेटी जहांआरा से भी मशवरे लेते थे.

इन्हीं कुछ बातों से पता चलता है कि कुछ मुगल बादशाहों के जीवन और राजकाज पर किसी न किसी महिला का प्रभाव रहा.

VIEW ALL

Read Next Story