जानें दिल्ली की वो जगह, जहां दफन हैं मुगलों के 150 शव

Apr 10, 2024

मुगलों का इतिहास

हिंदुस्तान में 300 साल तक मुगलों ने राज किया. कई मुगल राजाओं की राजधानी दिल्ली रही.

दिल्ली में मुगल

ऐसे में दिल्ली में मुगलों से जुड़ी न जानें कितने इतिहास हैं.

मुगलों का कब्रगाह

ऐसे में हम आपको बताएंगे दिल्ली की वह जगह, जहां मुगलों के 150 शव को दफन किया गया है.

150 शव दफन

ये कोई और जगह नहीं, बल्कि हुमायूं का मकबरा है. इस मकबरे में शासक परिवार की 150 कब्रें हैं.

दारा शिकोह की कब्र

इसके अलावा इस मकबरे में हुमायूं की बेगम हमीदा बानो और सम्राट शाहजहां के बड़े बेटे दारा शिकोह का कब्र है.

हाजी बेगम ने बनवाया

इस मकबरे का निर्माण साल हुमायूं की पहली पत्नी हाजी बेगम के मुख्य संरक्षण में साल 1569-1570 में हुआ था.

फारसी आर्किटेक की डिजाइन

मकबरे का डिजाइन मिर्क मिर्जा गियास और उनके बेटे सय्यद मुहम्मद द्वारा चुने गए फारसी आर्किटेक्ट्स ने किया था.

पहला गार्डेन मकबरा

वहीं, हुमायूं का मकबरा भारत का पहला उद्दान मकबरा (Garden Tomb) है. इसका बाहरी हिस्सा काफी खूबसूरत है.

आते हैं लाखों पर्यटक

हुमायूं के मकबरे को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. इसकी बनावट मंत्रमुग्ध करने वाली है.

मुगल वास्तुकला

मुगल वास्तुकला से प्रेरित ये इमारत निजामुद्दीन पूर्व क्षेत्र में मथुरा मार्ग के पास स्थित है.

चारबाग शैली

यह इमारत भारतीय उपमहाद्वीप में चारबाग शैली का प्रथम उदाहरण भी है.

लाल बलुआ पत्थर

यह पहला इमारत है, जहां लाल बलुआ पत्थर का इतने बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ है.

जरूरी सूचना

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट सामग्री और आम जानकारियों पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story