पीने से लेकर खेती करने और दूसरे कामों के लिए नदियों का पानी इस्तेमाल किया जाता है.
भारत में काफी नदियां है और उन्हें मां का दर्जा दिया जाता है और आरती की जाती है.
क्या आप जानते हैं कि ऐसा देश जहां पर एक भी नदी नहीं है.
दुनिया में ऐसे 19 देश है जहां एक भी नदी नहीं है. जिनमें से आज हम 5 देशों के बारे में जानेंगे.
Saudi Arabia
सऊदी अरब एक ऐसा देश है जहां पर एक भी नदी नहीं है. यह देश सिर्फ डिसेलिनेशन पर निर्भर है. इससे 70 प्रतिशत पानी इसी से मिलता है.
Kuwait
कुवैत एक ऐसा देश है जहां पर एक भी नदी है. इस देश को जल संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है. यह डिसेलिनेशन प्लांट पर निर्भर रहता है. जिससे इनको ताजी पानी की आपूर्ति मिलती है.
Maldives
हिंद महासागर का एक द्वीप समूह मालदीव चारो तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. यहां पर भी कोई नदी नहीं है. वहीं समुद्र के बढ़ते जलस्तर से इसके मीठे पानी का खतरा है. यह देश अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिसेलिनेशन और बोतलबंद पानी पर निर्भर रहता है.
Oman
ओमान एक ऐसा देश है जहां पर एक भी नदी नहीं है. यहां पर कई घाटियां है. वहीं ओमान इसका इस्तेमाल ग्राउंडवाटर रिचार्ज के लिए करता है.
Bahrain
बहरीन में प्राकृतिक नदियों की काफी कमी है. यहां पर कई झरने और भूजल संसाधन है. लेकिन इससे पानी की जरूरतें पूरी नहीं होती. यह देश भी काफी हद तक डिसेलिनेशन पर निर्भर है. जहां से इसे 60 प्रतिशत पानी मिलता है.