Snake Poison: अमृत है सांप का जहर, इन दवाओं में किया जाता है इस्तेमाल

Zee News Desk
Sep 07, 2023

Soul Trembling

सांप का नाम सुनते ही अच्छे से अच्छे लोगों की रूह कांप जाती है.

More Cases of Snake Bites

बरसात के सीजन में सांप अधिक निकलते हैं तो वही सांप काटने के अधिक मामले बारिश के सीजन में ही देखे जाते हैं.

India the Country of Snake Charmers

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत को सपेरों का देश कहा जाता है.

Orchards and Fields

आप किसी भी जगह सांप देखते ही भाग जाते होंगे. क्या आप जानते हैं कि सांपों का बाग और खेतों में रहना काफी अच्छा माना जाता है.

Insects

सांप खेतों में मौजूद उन कीड़े मकोड़े को खा जाते हैं जो की फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Crop and Grain Security

इतना ही नहीं सांप चूहे को भी खा जाते हैं जिससे फसल और अनाज की सुरक्षा होती है और साथ ही आपकी फसल बर्बाद नहीं होती.

Medicines

क्या आप जानते हैं कि सांप का जहर जो लोगों की जान लेता है उससे कई तरह की दवाइयां भी तैयार की जाती है.

Anti Venom Serum What Anti Toxin Serum

सांप के जहर के इस्तेमाल से एंटी वेनम सीरम क्या एंटी टॉक्सिन सीरम तैयार किया जाता है. दुनिया भर में सांप की कई वैरायटी उपलब्ध है.

Heart Diseases

दिल की बीमारियों से लड़ने में काम आने वाली दवाइयां भी सांप के जहर से बनाई जाती है.

Remove Problems

इन अलग-अलग वैरायटी जल के सांपों का जहर अलग-अलग तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story