Laung Ke Totke: सिर्फ दो लौंग और खुशी से भर जाएगा आपका जीवन, पैसों किल्लत भी होगी खत्म
Zee News Desk
Oct 30, 2023
वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाने से आपके जीवन में खुशियां छा जाएगी.
Cloves
आज के समय में लौंग का इस्तेमाल तकरीबन सभी घरों में किया जाता है.
पूजा-पाठ से लेकर खाने तक में लौंग का इस्तेमाल किया जाता है.
Financial Scarcity
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो 5 लौंग और 5 कौड़ियों को एक लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें.
Desired Marriage
मनचाही शादी के लिए आप दो लौंग के टुकडे़ लें और शिवलिंग के सामने रख दें.
उसके बाद फिर उसे मुठ्ठी में लें और ओम नमः: शिवाय का जाप करें. फिर कपूर के साथ दोनों लौंग को जला दें. 40 दिनों तक शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से बुरा प्रभाव खत्म होता है.
Donation of Cloves
शनिवार के दिन लौंग को दान करने से सभी बुरे प्रभाव खत्म हो जाते है.
Lent Money
अमावस्या को 21 लौंग को कपूर के साथ जला लें. इससे आपका उधार दिया हुआ पैसा वपिस आ जाएगा.
Note
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.