इस तरीके से आसानी से दूर हो जाएगी रॉड पर जमी सफेद परत

Zee News Desk
Oct 30, 2023

आज के समय में ज्यादातर लोग पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं.

वैसे तो पानी गर्म करने के लिए बहुत से साधन मौजूद है, लेकिन रॉड की गिनती सबसे किफायती साधनों में होती है.

Immersion Rod

वैसे तो इमर्शन रॉड कम बिजली बिल में पानी को गर्म कर देती है.

अगर रॉड के ऊपर सफेद परत चढ़ जाए तो यह काफी बिजली खर्च कर सकती है क्योंकि रॉड को गर्म होने में काफी समय लगता है.

बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि रॉड का सफेद पन हटाने के लिए वह रॉड को खुरचकर या फिर पटक कर सफेद जमाव निकाल लेते है. इससे रॉड खराब भी हो सकती है.

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप रॉड का सफेद जमाव आसानी से दूर कर सकते है.

Vinegar

रॉड का सफेद जमाव हटाने के लिए आप विनेगर का यूज कर सकते है.

How to Use

इसके लिए आप एक बाल्टी में रॉड को डाले और उसमें रॉड को भिगोकर रख दें.

विनेगर में रॉड को तकरीबन 4 से 5 घंटे भिगोने से इस पर जमी सख्त सफेद परत आसानी से उतर जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story