Laung Ke Totke: नवरात्रि में करें लौंग से जुड़े ये टोटके, इस उपाय से चमकाएं आपनी रूठी किस्मत
Nikita Chauhan
Oct 15, 2023
लौंग के अचूक टोटके-
लौंग मां दुर्गा को बेहद प्रिय है, ऐसे में रोजाना 9 दिनों तक गुलाब के साथ मां दुर्गा को लौंग का एक जोड़ा अर्पित करें.
हनुमान जी को करें प्रसन्न-
नवरात्रि में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सरसों का दीया जलाकर उसमें लौंग का जोड़ा डालकर अपनी मनोकामना मांगे.
लौंग और कपूर-
नवरात्रि के दिनों रोजाना सुबह के वक्त लौंग और कपूर का धुंआ पूरे घर में करने नकारात्मकता ऊर्जा दूर होती है.
राहु-केतु का प्रभाव-
नवरात्रि में लौंग का जोड़ा रोजाना शिवलिंग पर अर्पित करने से राहु केतु का प्रभाव कम होता है.
पैसों की समस्या-
पीले रंग के कपड़े में लौंग बांधे और किसी कोने में लटका दें, ऐसा करने से पैसों की किल्लत हमेशा के लिए दूर होती है.
परिवार में विवाद-
मां दुर्गा के मंदिर में 3 लौंग लाल कपड़े में बांधकर दान करने से पति पत्नी के बीच विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाता है.
लौंग का जोड़ा-
नवरात्रि पर महागौरी मां को पंखुड़ियों के साथ लौंग का एक जोड़ा अर्पित करें. नहीं तो, लौंग को चाय में मिलाकर पति को पिलाये और पत्तियों को अपने बेडरुम में रख लें.
नौकरी की समस्या-
नवरात्रि के पहले दिन लौंग का एक जोड़ा अपने ऊपर से 7 बार घुमाकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें, नौकरी में चल रही परेशानियां दूर हो जाएंगी.