Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

हिंदी धारावाहिकों में सबसे लंबा चलने वाला सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. यह 2008 से अब तक प्रसारित किया जा रहा है. अब तक इसके 3300 से ज्यादा एपिसोड बनाए गए हैं.

Zee News Desk
Jul 27, 2023

Ye Rishta Kya Kehlata Hai

यह सीरियल 12 जनवरी 2009 से अब तक चल रहा है. इसके अब तक 3439 एपिसोड आ चुके हैं.

Balika Vadhu

बालिका वधू 21 जुलाई 2008 से कलर्स चैनल पर प्रसारित हुआ और 31 जुलाई 2016 तक चला.

Saath Nibhana Sathiya

साथ निभाना साथिया 2010 से दर्शकों का मनोरंजन किया और 2017 में यह सीरियल बंद हो गया.

Kasautii Zindagii Kay

एकता कपूर कान शो कसौटी जिंदगी की साल 2001 में शुरू हुआ था और 2008 तक चला. इसने बड़े पैमाने पर पॉपुलैरिटी हासिल की थी.

Uttran

रश्मि देसाई और टीना दत्ता स्टारर टीवी शो उतरन 1 दिसंबर 2008 को शुरू हुआ और 16 जनवरी 2015 तक चला. इस सीरियल ने सफलतापूर्वक 1549 एपिसोड पूरे किए थे.

Sasural Simar Ka

यह शो साल 2011 से 2018 तक टेलिकास्ट हुआ था. इस धारावाहिक से दीपिका कक्कड़ ने खूब पॉपुलैरिटी पाई थी.

Diya Aur Baati Hum

साल 2011 में शुरू हुए इस शो ने खुब पॉपुलैरिटी कमाइ थी. 2016 में यह शो बंद हो गया था.

Kyun Ki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

यह शो अब तक के सबसे लोकप्रिय टीवी शो की लिस्ट में सबसे ऊपर है. 8 साल की लंबी जर्नी के साथ इसके कुल 1833 एपिसोड टेलिकास्ट हुए थे.

Kahani Ghar Ghar Ki

ये बालाजी टेलीफिल्म्स का एक बहुत प्रसिद्ध धारावाहिक रहा था. एकता कपूर का ये सीरियल 2000 से 2008 तक ऑन एयर रहा था.

VIEW ALL

Read Next Story