Lumpy virus

लंपी वायरस का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है.

Zee News Desk
Aug 18, 2023

Chattisgarh

इस बार यह वायरस भारत के छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा है.

Skin disease

ये एक तरह का त्वचा रोग है जो मुख्य रूप से जानवरों को प्रभावित करता है.

killed cow and bulls

लंपी वायरस से संक्रमित होकर कई गाय और बैल मारे जा रहे हैं.

Poxvirus

लंपी वासरस एक प्रकार का पॉक्स वायरस है. इस वजह से जानवर टिक्स से बुरी तरह से संक्रमित हो जाते हैं.

Virus effect

यह खून चूसने वाले कीड़ों, मक्खियों और मच्छरों की कुछ प्रजातियों और किलनी से फैलता है.

symptoms

इसके शुरुआती लक्षण में पशुओं को बुखार हो जाता है, त्वचा पर गांठ पड़ने लगती है. यहां तक की मौत भी हो सकती है.

How to prevent

जैसे ही आपको इसके लक्षण दिखें, तुरंतव अपने पशुओं का टेस्ट करवाएं और संक्रमित पाए जाने पर उन्हें अन्य जानवरों से अलग कर दें.

Cow milk

लंपी वायरस के चपेट में आने के बाद अपने जानवरों पर कड़ी नजर रखें और इस दौरान इन जानवरों के दूध का सेवन न ही करें.

Treatment

गांठदार वायरस के इलाज के लिए जानवरों के घाव की देखभाल करें. इसके लिए प्रभावित जानवरों को स्प्रे, दर्द निवारक और एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story