महाभारत के इस श्राप की वजह से धरती पर आया कलयुग

Deepak Yadav
Oct 07, 2024

क्या आप जानते हैं कि महाभारत के एक श्राप की वजह से धरती पर कलयुग की एंट्री हुई थी.

कथाओं के मुताबिक स्वर्गलोक की तरफ जाते समय पांडवों ने सारा राज्य परीक्षित को सौंप दिया था, जो कि अभिमन्यु के पुत्र थे.

परीक्षित के शासन में प्रजा को कोई समस्या नहीं था. सभी खुशी पूर्वक अपना जीवन यापन कर रहे थे.

एक समय जब परीक्षित वन में आखेट के लिए गए तो उन्हें शमीक ऋषि तपस्या में लीन नजर आए.

वहीं राजा में परीक्षित ने तपस्या में लीन शमीक ऋषि से कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्हें गुस्सा आया.

जिसके बाद गुस्से में राजा परीक्षित ने ऋषि शमीक के गले में मरा हुआ सांप डाल दिया.

इसके बाद नाराज ऋषि शमीक के पुत्र श्रृंगी ने राजा को श्राप दिया कि सात दिन बाद परीक्षित की मृत्यु तक्षक नाग के डसने के कारण हो जाएगी.

वहीं राजा परीक्षित के जीवन के रहते हुए कलयुग में इतना साहस नहीं था कि वह धरती पर हावी हो सके.

वहीं जैसे ही राजा की मृत्यु हुई कलयुग धरती पर हावी होता चला गया.

Disclaimer

यहां पर दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story