जानें लहसुन एक सब्जी है या मसाला?

Renu Akarniya
Oct 09, 2024

लहसुन भारत कब आया?

बता दें कि लहसुन ईरान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान से होते हुए भारत आया था.

लहसुन सबसे पहले कहां पाया गया?

कुछ इतिहासकारों की मानें तो लहसुन सबसे पहले चीन के पास तियान शान पर्वत पर पाया गया था.

लहसुन के फायदे

लहसुन से खाने का स्वाद तो बढ़ता ही है बल्कि इसके सेवन से कई बीमारियां सही हो जाती है.

लहसुन सब्जी है या मसाला

मगर, लहसुन को लेकर बहस हमेशा से ही रहती है कि क्या एक सब्जी है या मसाला?

मध्यप्रदेश HC

हाल ही में मध्यप्रदेश HC ने इस बहस को खत्म कर दिया है.

लहसुन

साल 2015 में कुछ किसान संगठनों के अनुरोध पर लहसुन को सब्जी की कैटगरी में रखा गया था.

कृषि विभाग

बाद में कृषि विभाग ने इस आदेश को रद्द किया और कृषि उपज समिति अधिनियम 1972 का हवाला देते हुए लहसुन को मसाले का दर्जा दिया था.

लहसुन को लेकर पिटिशन

कृषि विभाग के इस फैसले को लेकर 2107 में किसानों में कोर्ट में रिव्यू पिटिशन डाली.

लहसुन की कैटगरी

इस मामले को लेकर MP HC की इंदौर बेंच ने लहसुन की कैटगरी को लेकर फैसला सुनाया.

लहसुन एक सब्जी है

कोर्ट ने अपने 2015 के फैसले को बरकार रखा और लहसुन को सब्जी का दर्जा दिया.

लहसुन सब्जी है, मसाला नहीं.

अब लहसुन एक सब्जी है मसाला नहीं. मगर अब देखना होगा कि क्या यह मामला SC में जाता है या नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story