Film

मेरठ में जन्मीं मंदाकिनी ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली से पाई थी शोहरत.

Renu Akarniya
Jul 31, 2023

Real Name

उनका असली नाम यासमीन जोसेफ थे. उनकी मां मुस्लिम और पिता ब्रिटिश नागरिक थे.

Bold Role

इस फिल्म में स्लीवलेस मंदाकिनी पर सफेद लिबास में झरने में गाना फिल्माया गया था, जिस पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.

Popularity

राम तेरी गंगा मैली में दो सेंसुअस सीन के कारण लोग उन्हे 'बॉलीवुड की सेक्स सायरन' भी कहने लगे थे.

Famous stars

फिल्म राम तेरी गंगा मैली के बाद उन्होंने जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती और आदित्य पंचोली समेत कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था.

Life Changing Photo

1994 में दुबई के एक क्रिकेट स्टेडियम से सामने आई मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम की फोटो ने एक्ट्रेस के लिए लोगों का नजरिया बदल गया.

Gossip

मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम को लेकर उनके लव अफेयर की भी चर्चा उड़ी. यह भी गॉसिप हुई कि दोनों ने निकाह कर लिया.

1993 Bombay Blast

1993 में बॉम्बे ब्लास्ट के बाद दाऊद देश छोड़कर भाग गया और मंदाकिनी की मुश्किलें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थीं.

Husband

बाद में मंदाकिनी ने पूर्व बौद्ध भिक्षु डॉ.कग्युर टी. रिनपोछे ठाकुर से शादी कर ली.

Come Back

हाल ही में मंदाकिनी ने मां ओ मां म्यूजिक वीडियो से इंडस्ट्री में कमबैक किया है.

VIEW ALL

Read Next Story