Medicine With Milk: क्या दूध के साथ दवा लेनी चाहिए या नहीं जानें क्या कहता है फैक्ट

Zee News Desk
Sep 13, 2023

अक्सर लोगों को दूध के साथ दवा लेते जरूर देखा होगा.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा करना एक दम सही है या नहीं.

Medicine

विशेषज्ञ कहते है कि दूध के साथ दवाई लेने से दवा का असर नहीं होता, यह केवल एक मिथ है.

Antibiotic Medicines

एंटीबायोटिक दवाओं के दूध के साथ लेने से जरूर बचना चाहिए.

Digestive Problems

दूध के साथ एंटीबायोटिक दवा लेने से पाचन संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं.

Result

दूध में मिले कैल्शियम और दवा में मौजूद ड्रग को खून में मिलने से बाधक बन सकता है.

Juice

दवाओं का सेवन भी कभी जूस के साथ नहीं करना चाहिए.

How to Use

दवा कैसी भी हो उसका प्रयोग एक गिलास पानी के साथ ही करना चाहिए.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है, किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए अपने स्वास्थ्य विशेषक से सलाह है.

VIEW ALL

Read Next Story