दिल्ली का वो किला, जहां दफन है 8000 लोगों के सिर

Zee News Desk
Apr 11, 2024

Delhi

दिल्ली देखने और घुमने का हर किसी का मन रहता है.

Historical Place In Delhi

इसका एक कारण है कि दिल्ली राजधानी है और यहां कई ऐसी इमारते हैं जिनका इतिहास से काफी लेना देना है.

Delhi Fort

दिल्ली में एक ऐसी इमारत हैं, जिसके बारे में सुनकर शायद आपके होश उड़ जाएं. आइए जानते हैं.

Siri Fort

दिल्ली का सीरी फोर्ट ऐतिहासिक महत्व रखने वाले इमारतों में से एक है.

Asian Games

इस फोर्ट का काफी हिस्सा 1982 में एशियाई खेलों के लिए स्टेडियम बनाने में दब गया.

Alauddin Khilji

सीरी किले को 1303 में अलाउद्दीन खिलजी ने मंगोंल आक्रमण से बचने के लिए बनवाया था.

Mongols

सीरी शहर की स्थापना अलाउद्दीन खिलजी ने मंगोलो से बचने के लिए करवाया था.

General Targi

वहीं मंगोल साम्राज्य के जनरल तर्गी ने इस किले को चारो तरफ से घेर लिया था.

Fort

लेकिन उसे सफलता न मिल सकी, क्योंकि इस किले की दीवारें काफी मजबूत हैं.

Army of Alauddin

हमले के 3 साल बाद 1306 ई. में अलाउद्दीन किलदी की पूरी सेना ने मंगोलों को हरा दिया था.

Buried

ऐसा भी माना जाता है कि किलजी ने इस जगह में मंगोलों के 8000 सिर को दफन किया है.

Siri Fort In Delhi

यही कारण है कि यह किला सीरी का किला नाम से फेमस हो गया.

VIEW ALL

Read Next Story