गुरुग्राम सेक्टर-56 से बिलासपुर चौक तक और फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो प्लान को मंजूरी
Deepak Yadav
Oct 28, 2024
Metro Plan
दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. गुरुग्राम के सेक्टर 56 में पंचगांव चौके के मेट्रो प्लान को मंजूरी मिल गई है.
Haryana Government
इसके लिए हरियाणा सरकार के पंद्रह दिनों के अंदर डीपीआर तैयार करने के का आदेश दिया गया है. वहीं इस पूरे प्रोजेक्ट पर खर्च हरियाणा सरकार करेगी.
Palam Vihar to Airport
पालम विहार से एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा. झज्जर के बाढ़सा एम्स तक सेक्टर नौ से कनेक्ट करने के प्लान पर सर्वे शुरू होगा
Faridabad to Gurgaon
फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रों की फिजिबिलिटी नहीं है. यहां रैपिड मेट्रो के लिए जल्द सर्वे शुरू किया जा सकता है.
Faridabad to Palwal
ओल्ड सिटी में हूडा सिटी सेंटर से लेकर हाइवे तक मेट्रो रूट स्टेटस रिपोर्ट में इस दौरान रखी गई थी. फरीदाबाद से पलवल के मेट्रों प्लान को भी मंजूरी मिल गई है.
Jewar Airport
वहीं यहां से यूपी में जेवर तक कनेक्ट करने को लेकर भविष्य प्लान है.
Gurugram
गुरुग्राम में हूड्डा सिटी सेंटर, एमजी रोड, इफ्फो चौक, सिकंदरपुर और द्रोणाचार्य मेट्रों स्टेशन हैं.
साइबर सिटी में सेक्टर 56 तक रैपिड रेल है. सेक्टर 56 से पंचगांव चौक तक रूट को मंगलवार को हुई मीटिंग में मंजूरी मिल गई.