सिर्फ राजस्थान ही नहीं गुरुग्राम में भी है शीश महल, जानें जगह

Akanchha Singh
Jul 15, 2024

Gurugram

गुरुग्राम का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में बड़े-बड़े मॉल, नाइट क्लब का ख्याल आने लगता है.

Cyber ​​City

इतना ही नहीं गुरुग्राम साइबर सिटी के लिए काफी फेमस है.

Historical Site

लेकिन क्या आपको पता है गुरुग्राम में भी आपको ऐतिहासिक स्थल देखने को मिल सकते हैं.

Haryana

इन जगहों के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होता है.

Sheesh Mahal

आपने शीश महल का तो नाम सुना ही होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि गुरुग्राम में भी एक शीश महल है.

Mughal

इस शीश महल का निमार्ण मुगल शासक फौजदार खान ने 1733 ई. में करवाया था.

Faujdar Khan

इस महल को फौजदार खान ने अपनी रानी के लिए बनवाया था.

Farrukh Nagar

वहीं इस महल को कांच महल के नाम से भी जाना जाता है. शीश महल गुरुग्राम के फर्रुख नगर के पुरानी अनाज मंडी के पास स्थित है.

12 Entrance

शीश महल में मंडप भी है, जिसमें कम से कम 12 प्रवेश द्वार बने हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story