अपने ही पिता की कैद में रही ये मुगल राजकुमारी

Divya Agnihotri
Jul 04, 2024

जेबुन्निसा

औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी का नाम जेबुन्निसा था, जिससे वो सबसे ज्यादा प्यार करता था.

जेबुन्निसा का जन्म

जेबुन्निसा का जन्म 5 फरवरी 1638 ईसवी को हुआ था, वो औरंगजेब और बेगम दिलरस बानो की पहली संतान थीं.

कविताओं की शौकीन

जेबुन्निसा कविताएं लिखने की शौकीन थीं, इसके साथ ही दूसरे धर्मों को जानने में भी उनकी दिलचस्पी थी.

अशरफ मजंधारानी

जेबुन्निसा के गुरु फारसी के जाने-माने शायर हम्मद सईद अशरफ मजंधारानी थे, जिनकी वजह से साहित्य में उनका झुकाव बढ़ा.

इतिहास में दिलचस्पी

जेबुन्निसा साहित्य के साथ ही इतिहास और भूगोल में भी दिलचस्पी रखतीं थीं.

सुलेमान शिकोह

औरंगजेब ने जेबुन्निसा की शादी अपने भाई दाराशिकोह के बेटे सुलेमान शिकोह से तय की थी.

गद्दी के लिए हत्या

गद्दी के लिए दिल्ली सल्तनत के उत्तराधिकारी दाराशिकोह की औरंगजेब ने बर्बरता से हत्या कर दी.

अकील खां

जेबुन्निसा को शायर अकील खां से मोहब्बत हो गई थी, जिसकी खबर लगते ही औरंगजेब ने अकील खां को दिल्ली के सलीमगढ़ किले में ही हाथी से कुचलवा दिया.

कैद

अकील खां की मौत के बाद जेबुन्निसा औरंगजेब के प्रति बागी हो गईं, जिसकी वजह से औरंगजेब ने अपनी ही बेटी को सलीमगढ़ किले में कैद करवा दिया.

VIEW ALL

Read Next Story