इन्वर्टर के साथ भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना लग सकती है आग

Akanchha Singh
Jul 04, 2024

Inverter

आजकल हर घर में इन्वर्टर देखने को मिलता है.

Light

इन्वर्टर का महत्व वहां पर पता लगता है जहां बिजली की कटौती खुब होती है.

Fire

वहीं जो लोग इन्वर्टर की देखभाल अच्छे से नहीं करते हैं तो ये ओवरहीटिंग का भी खतरा बढ़ जाता है.

Short Circuit

गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक सामान में शॉर्ट सर्किट होना आम बात हो गई है. आइए जानते हैं कैसे रखे इन्वर्टर का ध्यान

Voltage

अगर आपके घर में वोल्टेज अधिक है तो इन्वर्टर के सर्किट शॉर्ट हो सकते हैं. ऐसे में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है.

Wire

वहीं इन्वर्टर की वायर अगर बहुत पुरानी हो गई हो या ये अच्छी क्वालिटी का न हो तो भी तार शॉर्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं.

Water

क्योंकि बैटरी में पानी के कम होने से लोड बढ़ जाता है और बैटरी के फट सकती है.

Increasing Life

वहीं अगर आपको इन्वर्टर की लाइफ बढ़ाना है तो उसे हमेशा साफ-सुथरा रखें.

Dust

इन्वर्टर में धुल जमने से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामन्य जानकारियों पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story