कौन से हैं इतिहास के सबसे ताकतवर और बड़े साम्राज्य

Zee News Desk
May 29, 2024

History

आपने अक्सर सुना होगा कि दुनिया वही जितता है जो अपने ताकत का दम दिखाया होता है.

World History

इतिहास में कई ऐसे शासक रहे हैं जो अपनी वीरता से साम्राज्य स्थापित किया है.

Powerful Empires In The World

आइए जानते हैं दुनिया के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य कौन से हैं.

Mayan Civilization Empire

बता दें कि माया सभ्यता साम्राज्य को दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता माना जाता है.

Oldest civilization

इस सभ्यता को लगभग 3 हजार वर्ष पुराना माना जाता है.

French Empire

इतना ही नहीं फ्रांसीसी साम्राज्य को दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्यों में माना जाता है.

Biggest Empires

इसने दुनिया के 10 फीसदी हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया था.

Roman Empire

रोमन माम्राज्य को भी दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्यों में से एक माना जाता है. यह यूरोप के इतिहास में संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

British Empire

ब्रिटिश साम्राज्य को भी बड़ा साम्राज्य माना जाता है. यह पूरे यूरोप और एशिया में फैल गया था.

Mughal Empire

मुगल साम्राज्य के बारे में हर कोई जानता है. इसका तुर्की से लेकर मंगोल के अधिकांश केंद्र भारतीय उपमाहाद्वीप पर था.

VIEW ALL

Read Next Story